मध्य प्रदेश के सियासती ड्रामे के बीच बसपा विधायक रामबाई, संजीव सिंह कुशवाह और समाजवादी पार्टी के विधायक राजेश शुक्ला गुरुवार को मीडिया के सामने आए। सपा विधायक शुक्ला ने कहा कि दिग्विजय बुजुर्ग हो गए हैं, इसलिए ऐसे बयान दे रहे हैं। बुधवार को मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री से भी अपने मंत्रियों को अर्नगल बयान देने से मना करने को कहा था। इससे उनकी छवि खराब हो रही है। बसपा विधायक रामबाई और संजीव सिंह कुशवाह ने कहा कि कोई खरीद-फरोख्त नहीं हुई है। हम पर आरोप लगाने वाले मंत्रियों को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगना चाहिए। दिग्विजय ने गुड़गांव में विधायकों की खरीद-फरोख्त, बंधक बनाने और मारपीट किए जाने के आरोप लगाए थे।
बसपा-सपा विधायक बोले- कांग्रेस नेताओं के आरोप बेबुनियाद, कोई दबाव नहीं, दिग्विजय बुजुर्ग हो गए, इसलिए गलत बयान दे रहे