इंदौर. शाजपुर जिला अस्पताल से रैफर बच्ची ने आखिरकार गुरुवार देर रात दम तोड़ दिया। एक दिन की बच्ची पर किसी ने इतनी बेरहमी से चाकू चलाए थे कि कोई खिलौने के साथ भी ऐसा नहीं करता। एमवायएच में ऑपरेशन के बाद उसे पीडियाट्रिक आईसीयू में वेंटीलेटर पर रखा गया था, जहां उसने आखिरी सांस ली। पोस्टमाॅर्टम के बाद परिजन मासूम को गांव लेकर रवाना हो गए।
जानकारी के अनुसार, 11 फरवरी को प्रसूता ने बच्ची को जन्म दिया और 12 फरवरी को किसी ने उस पर चाकू से 5-6 वार किए, जिसे नवजात सह नहीं पाई। एमवायएच में उसका ऑपरेशन भी किया गया। आंत का एक हिस्सा भी निकाला गया, लेकिन डॉक्टर्स बचा नहीं पाए। सांसों के लिए वह पल-पल वेंटीलेटर पर संघर्ष करती रही और दुनिया से चली गई।
इंदौर / एक दिन की बच्ची पर चाकू जैसे कई घाव, ऑपरेशन भी हुआ, लेकिन दर्द सहन नहीं कर पाई; आईसीयू में दम तोड़ा