शहर के बस स्टैंड पर एक महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया। बताया जा रहा है कि महिला अस्पताल में भर्ती थी और उसे इसी हालत में डिस्चार्ज कर दिया गया। बस स्टैंड पहुंचते ही महिला को प्रसव पीड़ा हुई और उसने वहीं एक बच्चे को जन्म दे दिया। इस दौरान बस स्टैंड पर पुरूषों ने साड़ी का घेरा बनाया हुआ था।
जानकारी के अनुसार गंजबासौदा तहसील के ककरावदा गांव के जगदीश ने अपनी पत्नी को जिला अस्पताल में पिछले छः दिन पहले भर्ती करवाया था। सोमवार को अस्पताल से महिला को बिना कारण बताए डिस्चार्ज कर दिया गया। महिला पति के साथ अपने गांव जाने के लिए बस स्टैंड पहुंची थी। बस का इंतजार करते समय महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी और थोड़ी देर बाद उसने बच्चे को जन्म दे दिया। इस दौरान बस स्टैंड पर मौजूद यात्रियों में साड़ी का पर्दा बनाकर खड़े हो गए। इस बस स्टैंड पर मौजूद लोगों ने डायल 100 सहित जन्नी एक्सप्रेस को भी फोन किया, लेकिन दोनों में से कोई नहीं आया।