होगी।
समाजसेवी राजीव पाहवा ने यह जनहित याचिका लगाई है। मप्र उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ में दायर याचिका में पाहवा ने कहा है 2016 में प्रशासन ने शिप्रा के एक किनारे पर पौधारोपण किया है। 2016 से 2019 तक निरंतर पौधे लगाए हैं। इसका उद्देश्य सिंहस्थ 2028 तक शिप्रा को प्रवाहमान बनाना है ताकि सिंहस्थ में आने वाले श्रद्धालुओं को शिप्रा के ही जल में स्नान कराया जा सके।
शिप्रा किनारे सीवरेज की खुदाई में पेड़ काटने को लेकर शासन और निगम को हाईकोर्ट का नोटिस