निर्देश दे। 13700 करोड़ रुपए के पीएनबी घोटाले का आरोपी मेहुल चौकसी एंटीगुआ में रह रहा है। उसने पिछले महीने याचिका दायर की थी। चौकसी की दलील थी कि वह यात्रा करने के लिए फिट नहीं है। डॉक्टर ने यात्रा करने से मना किया है।
चौकसी को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित करने का केस चल रहा
चौकसी की यह अपील भी थी कि जब तक वह भारत आने के लिए मेडिकली फिट नहीं हो जाए तब तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी की इजाजत दी जाए। उसकी दलील थी कि वह इलाज के लिए विदेश गया, भारतीय कानून से बचने के लिए नहीं। पीएमएलए कोर्ट में चौकसी को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित करने का केस चल रहा है। ईडी ने इसकी अपील दायर की थी। भगोड़ा आर्थिक अपराध कानून के तहत नीरव मोदी इसी महीने भगोड़ा घोषित किया जा चुका है। वह लंदन की जेल में है।