नागरिकता कानून का विरोध / उप्र के रामपुर में भीड़ ने कई वाहन फूंके, प्रदर्शन में एक की मौत; बिहार में राजद के बंद के दौरान पटना-हाजीपुर में आगजनी

नागरिकता संशोधनकानून का शनिवार को भी विरोध जारी है। उत्तर प्रदेश के रामपुर में प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों को आग लगाई। हिंसक विरोधमें एक युवक की मौत हो गई। प्रदेश में चार दिन में हिंसा के दौरान 16 लोगों की जान गई। तृणमूल नेताओं का 4 सदस्यीय दल मृतकों केपरिवार से मिलने रविवार को लखनऊ जाएगा। उधर, बिहार में राजद ने बंद बुलाया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने गांधी सेतु यातायात रोक दिया, पटना-हाजीपुर में आगजनी की। वैशाली में एनएच 77 पर मवेशियों के साथ जाम लगाया।