इंदौर. शहर में शराब की तस्करी करने वाले बदमाशों के खिलाफ आबकारी विभाग ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई कर एक कुख्यात गुंडे व तस्कर को गिरफ्तार किया है। गुंडा घर से में ही अवैध रूप से शराब का स्टॉक कर धंधा चला रहा था। ये वही गुंडा है जिसे कुछ दिन पूर्व पुलिस ने चिन्हित कर उसके अपराधों को देखते हुए उसके मकान को भी तोड़ा था।
सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी ने बताया कि आपरेशन क्लीन के तहत इंदौर में विभाग की दो बड़ी कार्रवाइयां हुई हैं। टीम को सूचना मिली थी कि द्वारकापुरी इलाके में नगीन नगर का रहने वाला बदमाश दिनेश पुरी घर से अवैध शराब का धंधा संचालित कर रहा है। उसके गुंडा रिकार्ड और दबंग छवि के कारण कोई उसके खिलाफ नहीं बोलता। इस पर एसआई नितिन आशापुरे की टीम ने उसके घर की घेराबंदी कर उसे दबोचा और टीम के साथ तलाशी ली तो 11 पेटी शराब की मिली। इसी तरह बालदा कालोनी में एसआई राजेश तिवारी की टीम ने अवैध शराब का धंधा करने वाले लिस्टेड बदमाश विनोद मराठा के घर दबिश तो यहां से 10 पेटी शराब जब्त हुई। दोनों ही मामलों में धारा 34(2) के केस बनाकर बदमाशों को जेल भेजा है।