भूमाफिया / महिला के प्लाॅट पर कब्जा कर फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचा, पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया

भूमाफियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू होते ही लगातार फर्जीवाड़ा कर जमीन हथियाने के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला एरोड्रम पुलिस के समक्ष आया है। जहां एक महिला सहित पांच आरोपियों ने मिलकर एक महिला के प्लाॅट पर कब्जा कर लिया और उसके नाम के फर्जी दस्तावेज बनवाकर किसी और को बेच दिए। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।