बैंकिंग सेक्टर में एनपीए की स्थिति मार्च 2020 तक सुधर जाएगी: एसबीआई चेयरमैन

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार का कहना है कि मार्च 2020 तक ज्यादातर बैंकों के एनपीए की स्थिति बेहतर हो जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सिस्टम में नकदी की कमी नहीं है। इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे सेक्टर में कर्ज बांटने के मौके हैं। कंज्यूमर लोन की मांग में भी ज्यादा गिरावट नहीं है। रजनीश कुमार ने उद्योग संगठन फिक्की के कार्यक्रम में ऐसा कहा।


'बैंक ब्याज दरों में एक लिमिट से ज्यादा कमी नहीं कर सकते'


रेपो रेट में कटौती के अनुपात में ब्याज दरें नहीं घटाने के मुद्दे पर एसबीआई चेयरमैन ने कहा कि बैंक कर्ज की ब्याज दरों मे एक लिमिट से ज्यादा कमी नहीं कर सकते। बैंकों के पास पर्याप्त पूंजी है, लेकिन कारोबारी ज्यादा कर्ज नहीं ले रहे, वे अपनी क्षमताओं का पूरा इस्तेमाल नहीं कर रहे।