1.48 लाख करोड़ रुपए के वैल्यूएशन वाले महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप की लीडरशिप में अगले साल बड़े बदलाव होंगे। महिंद्रा एंड महिंद्रा के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन आनंद महिंद्रा (64) एक अप्रैल 2020 से नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन होंगे। यानी बोर्ड के कामकाज की बजाय मार्गदर्शक की भूमिका में रहेंगे। कंपनी की गवर्नेंस, नॉमिनेशन एंड रिम्युनरेशन कमेटी (जीएनआरसी) की सिफारिशों पर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने शुक्रवार को इस बदलाव की मंजूरी दी। बोर्ड ने दूसरे बदलाव भी किए हैं। कंपनी के एमडी पवन कुमार गोयनका का पद 1 अप्रैल से एमडी-सीईओ होगा। उनका कार्यकाल 11 नवंबर 2020 तक है। इसके बाद 12 नवंबर से 1 अप्रैल 2021 तक के लिए फिर से नियुक्ति होगी। गोयनका मध्य प्रदेश के हरपालपुर में पले-बढ़े हैं। कंपनी ने बताया कि अगले 15 महीने में कई अधिकारी रिटायर होंगे। इसलिए शेयर बाजार के रेग्युलेटर सेबी के दिशा-निर्देशों के मुताबिक स्ट्रक्चरिंग की गई है।
आनंद महिंद्रा 1 अप्रैल 2020 को एग्जीक्यूटिव चेयरमैन का पद छोड़ नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन बनेंगे, पवन गोयनका एमडी-सीईओ होंगे