शिवराज सरकार में डिफेंस सेक्टर में 3000 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव देकर हाथ खींच चुके अनिल अंबानी ने अब फिर इसी क्षेत्र में इंडस्ट्री डालने की पहल की है। अंबानी समूह ने राज्य सरकार से कहा है कि केंद्र सरकार ने डिफेंस प्रिक्योरमेंट की नीति बदल दी है। इसलिए अब परिस्थितियां अनुकूल हैं। वे आयुध बनाने की फैक्ट्री डालना चाहते हैं, जिसमें 400 करोड़ रुपए का निवेश होगा। बताया जा रहा है कि जल्द ही इस प्रस्ताव को निवेश संवर्धन की कैबिनेट कमेटी (सीसीआईपी) में रखा जाएगा। गुरुवार को होने वाली सीसीआईपी बैठक में आईटीसी, बैकमेट, केजीएस सीमेंट, कृष्णा फासकेम व रमणीक पाॅवर के मसले आ रहे हैं।
बैकमेट 900 करोड़, आईटीसी 651 करोड़, केजीएस सीमेंट 281 करोड़, कृष्णा फासकेम 314 करोड़, रमणीक पाॅवर 140 करोड़ का निवेश कर रही हैं। आईटीसी ने मप्र सरकार से कहा है कि वह चार चरणों में निवेश करेगी। पहले आलू चिप्स बनाएगी। फिर आटा और बाद में पास्ता व नूडल। सीसीआईपी में मेग्निफिसेंट एमपी के दौरान अलग-अलग विभागों के मामले में आए बिंदुओं पर भी चर्चा होने वाली है। करीब 18 विभाग निवेश के मामलों से जुड़े हैं, जिनकी माॅनिटरिंग आगे मुख्य सचिव एसआर मोहंती हर सप्ताह करने वाले हैं। समिट में निवेशकों ने जितनी भी परेशानी या दिक्कतें बताई हैं, उनको दुरुस्त किया जाएगा।